नयी दिल्ली: Porn On Twitter दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर उनसे ट्विटर पर बच्चों के अश्लील वीडियो उपलब्ध होने के मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। आयोग ने कहा कि उसने यौन गतिविधियों में बच्चों की संलिप्तता वाले पहले कुछ ट्वीट के बारे में पूर्व में जानकारी दी थी और उनके अलावा 14 अन्य ऐसे ट्वीट की पहचान की गई है।
Porn On Twitter मालीवाल ने सीबीआई के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को पत्र लिखकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल हस्तक्षेप करने और इस अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की। इससे पहले, मालीवाल ने 20 सितंबर को ‘ट्विटर इंडिया’ नीति प्रमुख और दिल्ली पुलिस साइबर प्रकोष्ठ को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर बच्चों के अश्लील वीडियो की उपलब्धता को लेकर समन जारी किया था।
Read More: Ian Storm: यहां ‘इयान’ तूफान ने दिखाया रौद्र रूप, अब तक 17 लोगों की मौत, बर्बाद हुए कई घर
उन्होंने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि इनमें से कुछ खाते एक गिरोह चला रहे हैं और उन्हें बच्चों के बलात्कार के वीडियो या उनके अश्लील वीडियो मुहैया कराने के लिए धन मिलता है। पैनल ने दावा किया था कि डीसीडब्ल्यू ने जिन 20 से अधिक ट्वीट पर सवाल उठाए हैं, ट्विटर ने उन्हें हटा दिया है और दिल्ली पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
Read More: UGC सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को कही ये बात, समय से पहले जान ले नहीं तो…
डीसीडब्ल्यू के समक्ष शुक्रवार को पेश हुए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आठ विशेषज्ञ दलों का गठन किया है और देश भर में छापेमारी की है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।