Porbandar Airport News Latest: 3 Dies due to crashes Coast Guard helicopter

Porbandar Airport News Latest: पोरबंदर एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

Porbandar Airport News Latest: पोरबंदर एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 02:45 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 2:25 pm IST

पोरबंदर:  Porbandar Airport News Latest गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर उतरने के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई।

Read More: CG BJP Jila Adhyaksh List 2025: मुरली मनोहर सोनी होंगे सूरजपुर के जिला अध्यक्ष, महेश जैन के हाथों होगी कांकेर की कमान, देखिए छत्तीसगढ़ भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची

Porbandar Airport News Latest उन्होंने कहा कि आईसीजी का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।

Read More: Threat to Journalist Sandeep Shukla: सलाखों के पीछे पहुंचा IBC24 के पत्रकार को धमकी देने वाला अधिकारी, पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार, हुआ था अवैध वसूली का खुलासा 

जडेजा ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश के. ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।

Read More: BJP Leader Jitendra Mewafarosh Suicide: कद्दावर भाजपा नेता ने कर ली खुदकुशी, कनपटी पर गन रखकर दबा दिया ट्रिगर  

कहां कौन ​बना जिला अध्यक्ष

  • बीजापुर: घासीराम नाग
  • सूरजपुर: मुरली मनोहर सोनी
  • कांकेर: महेश जैन
  • रायपुर ग्रामीण: श्याम नारंग
  • भिलाई जिलाध्यक्ष: पुरुषोत्तम देवांगन

FAQ Section

1. “पोरबंदर हवाई अड्डे पर हुए हेलीकॉप्टर हादसे” में कौन-कौन लोग प्रभावित हुए हैं?

इस हादसे में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के चालक दल के तीन सदस्य शामिल थे, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई।

2. “आईसीजी एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर” क्या है?

आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) एक आधुनिक हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग भारतीय तटरक्षक बल द्वारा समुद्री गश्त और बचाव अभियानों के लिए किया जाता है।

3. “पोरबंदर हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर हादसा” कैसे हुआ?

हेलीकॉप्टर पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर 12:10 बजे लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

4. “चालक दल के सदस्यों की स्थिति” क्या रही?

चालक दल के तीनों सदस्यों को गंभीर हालत में हेलीकॉप्टर से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

5. “पोरबंदर हवाई अड्डे पर हादसे की जांच” कौन करेगा?

इस हादसे की जांच भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और अन्य संबंधित विभाग करेंगे। हादसे के कारणों को समझने और भविष्य में ऐसे घटनाओं से बचने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers