पोरबंदर: Porbandar Airport News Latest गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर उतरने के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई।
Porbandar Airport News Latest उन्होंने कहा कि आईसीजी का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।
जडेजा ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश के. ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।
#BREAKING During the training in Porbandar Coastgard of Gujarat, the Indian Coast Guard ALH has been crashed while three people died and many injured are the injured in Porbandar Bhav Singh Ji District Hospital.#HelicopterCrash #coastguard#porbandar pic.twitter.com/153wcrBO5X
— Journalist Sanjay Sahu चित्रकूटी (@Sahu24x7) January 5, 2025
इस हादसे में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के चालक दल के तीन सदस्य शामिल थे, जिनकी अस्पताल में मौत हो गई।
आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) एक आधुनिक हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग भारतीय तटरक्षक बल द्वारा समुद्री गश्त और बचाव अभियानों के लिए किया जाता है।
हेलीकॉप्टर पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर 12:10 बजे लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
चालक दल के तीनों सदस्यों को गंभीर हालत में हेलीकॉप्टर से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस हादसे की जांच भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और अन्य संबंधित विभाग करेंगे। हादसे के कारणों को समझने और भविष्य में ऐसे घटनाओं से बचने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।