Pope Francis Statement: कैथोलिक चर्च के वर्तमान प्रमुख वेटिकन सिटी राज्य के संप्रभु पोप फ्रांसिस का एक बयान खूब चर्चा में है जिसमें उन्होंने शराब को ईश्वर का उपहार बताया है। बता दें कि 87 साल के पोप फ्रांसिस अपने किसी ना किसी बयान की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उनहोंने शराब को ईश्वर का उपहार बताया है। उनका कहना है कि शराब ईश्वर का उपहार है इसलिए हमें दिया गया है। इतना ही नहीं इतालवी शराब निर्माताओं ने वेटिकन में उनके साथ एक निजी बैठक के दौरान यूरोपीय स्वास्थ्य चेतावनियों के खिलाफ लड़ाई के दौरान उनके बयान की तारीफ भी की है।
बता दें कि पोप फ्रांसिस ने इससे पहले यौन सुख को ईश्वर का उपहार बताया था जिसके बाद कहा था कि, सेक्स का आनंद लेना और प्यार की रक्षा करना उनका कर्तव्य था, क्योंकि इसके बिना जीवन दुखद और अकेलेपन से भरपूर होगा। उन्होंने आगे कहा ‘ईसाई धर्म में, सेक्सुअल इंस्टिंक्ट की कोई निंदा नहीं है।’
Pope Francis Statement: पोप का मानना है कि शराब हमारी भूमि, कृषि कौशल और उद्यमशीलता भगवान के उपहार हैं इसलिए हमें सौंपा गया है क्योंकि वे हमें ईमानदारी और खुशी का सच्चा स्रोत बनाते हैं। 2016 में पोप ने कहा था कि शराब शादी समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा- ‘एक शादी की पार्टी में शराब न होने से नवविवाहित जोड़े को शर्म आती है।