Ban On Polygamy: बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध..! 45 दिन में सरकार पेश करेगी विधेयक, सीएम ने कहा- जनता को इससे कोई आपत्ति नहीं…

Polygamy Banned in Assam मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने को जनता का मजबूत समर्थन मिल रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 3, 2023 / 10:09 AM IST,
    Updated On - September 3, 2023 / 10:10 AM IST

ban on polygamy: गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि राज्य में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने को जनता का मजबूत समर्थन मिल रहा है। राज्य सरकार ने पहले असम में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून लाने की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया था। संबंधित समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद राज्य विधानसभा में विधेयक लाने से पहले सरकार द्वारा जनता की राय मांगी गई थी।

Read more: LPG Gas Cylinder Price Today: फिर घटे रसोई गैस के दाम, महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब एक सिलेंडर के लिए देना होगा इतने रुपए

राज्य में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है या नहीं, इसकी जांच के लिए एक कानूनी समिति का गठन किया गया था। बाद में, हमने जनता से उनकी राय मांगी कि क्या उन्हें कोई आपत्ति है।

Read more: Balrampur News: पति ने चरित्र शंका पर पत्नी को दी थी खौफनाक सजा, 4 दिनों बाद ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ban on polygamy: हमें जनता से कुल 149 सुझाव मिले, इनमें से 146 सुझाव बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में थे और 3 सुझाव इसके विरोध में थे। अब हम प्रक्रिया के अगले चरण की ओर बढ़ेंगे, जिसमें अगले 45 दिनों में विधेयक का अंतिम मसौदा तैयार करना है, जिसमें ‘लव जिहाद’ का मुद्दा भी शामिल होगा। मुझे उम्मीद है कि दिसंबर में हम इस बिल को राज्य विधानसभा में पेश करने में सक्षम होंगे।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें