मतदान अपडेट: बंगाल में 3 बजे तक 55.27%, असम में 47.10% वोटिंग

मतदान अपडेट: बंगाल में 3 बजे तक 55.27%, असम में 47.10% वोटिंग

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कुल 77 सीटों पर सुबह 7 बजे से पहले फेज का मतदान हो रहा है। बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। दोपहर 3 बजे तक बंगाल में 55.27% और असम में 47.10% वोटिंग हो चुकी है। 

पढ़ें- रायपुर में तीन और इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, मास्क चेकिंग के दौरान युवकों ने महिला कर्मचारियों से की मारपीट

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खड़गपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। ममता ने कहा कि चुनाव के दौरान PM बांग्लादेश गए हुए हैं और वहां बंगाल पर भाषण दे रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। बंगाल में 60 पोलिंग बूथ पर EVM से छेड़छाड़ की शिकायतें सामने आई हैं। कुछ जगह EVM में तकनीकी दिक्कत की वजह से वोटर्स को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उधर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पुरुलिया में TMC कैंडिडेट ने वोटर्स को पैसे बांटे हैं, इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।

पढ़ें- नकली तेल बनाने वालों के ठिकानों पर IT रेड, दिल्ली के अधिकारियों ने जब्त किया 400 केन

वहीं बंगाल के कांथी में बीजेपी नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई  सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। सोमेंदु का आरोप है कि उनकी गाड़ी पर हमले में TMC के ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास का हाथ है। इस हमले में सोमेंदु को चोट तो नहीं आई है, लेकिन उनके ड्राइवर से मारपीट हुई है। ।

पढ़ें- नवविवाहिता ने ब्लेड से काट दिया पति का प्राइवेट पार…

बता दें TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है कि कांथी दक्षिण और कांथी उत्तर सीटों पर सुबह 9.13 बजे तक 18.47% और 18.95% वोटिंग हुई थी, लेकिन अगले 4 मिनट में घटकर 10.60% और 9.40% रह गई।

इससे चुनाव आयोग के आंकड़ों पर सवाल उठते हैं। इसके साथ ही मिदनापुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बीजेपी ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाया है।