मिजोरम में ग्राम एवं स्थानीय परिषदों के लिए मतदान 12 फरवरी को होगा

मिजोरम में ग्राम एवं स्थानीय परिषदों के लिए मतदान 12 फरवरी को होगा

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 07:43 PM IST

आइजोल, 16 जनवरी (भाषा) मिजोरम के नौ जिलों की 544 ग्राम परिषदों और दो शहरी स्थानीय निकायों की 111 स्थानीय परिषदों के लिए मतदान 12 फरवरी को एक साथ होगा। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

राज्य चुनाव आयुक्त एच. लालथलांगलियाना ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ग्राम परिषदों (वीसी) और स्थानीय परिषदों (एलसी) के लिए मतों की गिनती 12 फरवरी को शाम सात बजे या मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 27 जनवरी होगी।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी।

लालथलांगलियाना ने कहा कि कार्यकारी निकाय के गठन की अंतिम तिथि 14 फरवरी है और चुनाव प्रक्रिया 15 फरवरी तक संपन्न हो जाएगी।

चुनाव आयुक्त के अनुसार, 544 ग्राम परिषदों में 2,416 सीट हैं, जिनमें से 613 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश