Assam Lok Sabha Election 2024 : पोलिंग एजेंट ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में EVM पर 5 बार डाले वोट! मतदान अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Assam Lok Sabha Election 2024 : पोलिंग एजेंट ने भाजपा उम्मीदवार के लिए EVM पर 5 बार वोट डाले? जिला चुनाव अधिकारी ने मामले को लेकर मतदान

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 11:30 AM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 11:30 AM IST

गुवाहाटी : Assam Lok Sabha Election 2024 : असम के करीमगंज लोकसभा क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दवा किया जा रहा है कि, पोलिंग एजेंट ने भाजपा उम्मीदवार के लिए EVM पर 5 बार वोट डाले? वहीं, एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला चुनाव अधिकारी ने मामले को लेकर मतदान अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। डीईओ ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह वीडियो मतदान शुरू होने से पहले ‘मॉक पोल’ के दौरान रिकॉर्ड हुआ है। इसमें कहा गया, ‘प्रक्रिया के तहत ही मतदान एजेंटों को मॉक पोल के दौरान उम्मीदवार के पक्ष में कुछ वोट डालने होते हैं। इसे लेकर दूसरे पोलिंग एजेंटों के बयान मांगे गए हैं और मतदान अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।’

यह भी पढ़ें : Priyadarshini Raje Scindia: स्ट्रीट फूड की शौक़ीन महारानी ने चखा कोलारस का मशहूर पान.. इस खास अंदाज मे जारी है चुनावी प्रचार, आप भी देखें

पोलिंग एजेंट ने की इस बात की पुष्टि

Assam Lok Sabha Election 2024 :  रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल हमीद का पोलिंग एजेंट अब्दुल साहिद नजर आ रहा है। वह भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद कृपानाथ मल्लाह के लिए लगातार 5 बार EVM की बटन दबाते देखा जाता है। डीईओ ऑफिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, वायरल वीडियो को लेकर हमें शिकायतें मिलीं। इसके बाद यह मामला जनरल ऑब्जर्वर के सामने लाया गया और मतदान दल को बुलाया गया। मामले को लेकर मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी ने कहा कि वीडियो मॉक पोल के दौरान रिकॉर्ड किया गया। यह वोटिंग शुरू होने से पहले डाले गए वोटों को डिलीट कर दिया गया। बयान में कहा गया कि पोलिंग एजेंट अब्दुल साहिद ने खुद भी इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : Car Fire In Jabalpur : चलती कार में लगी आग, कार चालक ने कूदकर बचाई जान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम 

दूसरे चरण में असम में हुआ 81.17 प्रतिशत मतदान

Assam Lok Sabha Election 2024 :  बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में असम की 5 सीट पर 81.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगांव लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 84.97 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद दरांग-उदलगुरी में 82.01 प्रतिशत, करीमगंज में 80.48 प्रतिशत, सिलचर (अनुसूचित जाति) में 79.05 प्रतिशत और दीफू में 75.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस चरण के चुनाव में 61 प्रत्याशी अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को हुए मतदान में राज्य की काजीरंगा, जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और लखीमपुर लोकसभा सीटों पर 78.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp