‘ड्रग्स पेडलर हैं राहुल गांधी’ इस राज्य के बीजेपी अध्यक्ष के बयान के बाद गरमाई सियासत

Politics heats up after the statement of BJP President of this state 'Rahul Gandhi is drugs peddler'

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 06:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बेंगलुरुः  कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलीन कुमार कतील ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। कतील ने राहुल गांधी को ड्रग्स एडिक्ट और ड्रग्स पेडलर बताया है। नलीन कुमार कतील ने कहा, ‘राहुल गांधी कौन हैं? मैं यह नहीं कह रहा हूं। राहुल गांधी एक ड्रग्स एडिक्ट हैं और ड्रग पेडलर हैं। यह मीडिया में आया था। आप पार्टी को भी नहीं चला सकते हैं।’ बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान के बाद अब सियासत गरमा गई है।

read more : त्योहारी सीजन में Axis Bank का खास ऑफर, आवास ऋण पर 12 EMI की मिलेगी छूट

बीजेपी अध्यक्ष का ये बयान तब आया है जब कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को अशिक्षित बताया गया था। इस संबंध में कांग्रेस की ओर से कन्नड़ भाषा में यह ट्वीट किया गया था। । हालांकि, बाद में कांग्रेस ने इस ट्वीट को हटा दिया था।

read more : शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला थमा, सात दिन बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट

इधर नलीन कुमार कतील के इस बयान के बाद डीके शिवकुमार ने ट्विटर पर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘पिछले दिनों मैंने कहा था कि मैं राजनीतिक चर्चा में नागरिक और संसदीय भाषा होना जरूरी है। यहां तक कि हमारे विपक्षियों से भी। मुझे आशा है कि बीजेपी भी मेरे साथ इसे मानती है और राहुल गांधी पर अपने प्रदेश अध्यक्ष के बयान को लेकर वो क्षमा जरुर मांगेगी।’