नई दिल्लीः Electoral Bonds Case स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है। हलफनामे में बताया गया है कि एक अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच 22,217 चुनावी बॉन्ड खरीदे गए हैं। इनमें से 1609 बॉन्ड रिडीम करवाए गए। इसके अलावा 12 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 तक 18,871 बॉन्ड खरीदे गए। इनमें से 20,421 बॉन्ड रिडीम करवाए गए।
Read More : Rani Chatterjee Sexy Photos : रानी चटर्जी ने चलाया अपनी अदाओं का जादू, जमकर वायरल हो रही ये Hot तस्वीरें
Electoral Bonds Case : SBI चेयरमैन ने कहा है कि हमने ECI को पेन ड्राइव में दो फाइलें दी हैं। एक फाइल में बॉन्ड खरीदने वालों की डिटेल्स हैं। इसमें बॉन्ड खरीदने की तारीख और रकम का जिक्र है। दूसरी फाइल में बॉन्ड इनकैश करने वाले राजनीतिक दलों की जानकारी है। लिफाफे में 2 PDF फाइल भी हैं। ये PDF फाइल पेन ड्राइव में भी रखी गई हैं, इन्हें खोलने के लिए जो पासवर्ड है, वो भी लिफाफे में दिया गया है।
Read More : IRCTC Refund New Rule: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. मात्र 1 घंटे के अंदर मिलेगा रिफंड, जानिए कैसे
एसबीआई ने बताया कि जिन चुनावी बांडों को इस अवधि के दौरान पंद्रह दिनों की वैधता अवधि के भीतर राजनीतिक दल द्वारा भुनाया नहीं गया था, उन्हें 2 जनवरी, 2018 की राजपत्र अधिसूचना संख्या 20 के अनुसार प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में स्थानांतरित कर दिया गया है। 11 मार्च को शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार एसबीआई अध्यक्ष द्वारा हलफनामा दायर किया गया था।