Sachin Pilot on PM Modi's statement
Sachin Pilot Birthday : जयपुर – सचिन पायलट के जन्मदिन कार्यक्रम को लेकर काफी सियासी चर्चाएं हैं। समर्थकों की भीड़ से पार्टी आलाकमान को भी मैसेज देने का प्रयास किया जाएगा। समर्थकों ने आज प्रदेश भर में कार्यक्रम रखे हैं। कल भी ब्लड डोनेशन कैंप सहित कई कार्यक्रम होंगे। राजधानी जयपुर में सिविल लाइंस में हर दीवार पर पायलट को जन्मदिन की शुभकामना देने वाले बैनर पोस्टर लगे हुए हैं। प्रदेश के दूसरे शहरों में भी इसी तरह का माहौल है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान के डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के जन्मदिन के बहाने उनके समर्थक आज जयपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा होने के बाद बीते करीब दस दिन से पायलट गुट अधिक एग्रेसिव दिख रहा है। समर्थक विधायक दावा कर रहे हैं कि सचिन को सीएम बनाने की मांग में कई विरोधी गुट के सदस्य भी अब उनके साथ हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
आज दोपहर सिकराय तहसील में उपस्थित जनसभा को सम्बोधित किया । pic.twitter.com/UAYfQI75HZ
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 5, 2022
Sachin Pilot Birthday : जयपुर के सिविल लाइंस में जुटे हजारों समर्थक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा अब तक 21 मंत्री-विधायक पायलट को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। इनमें 3 मंत्री और 7 गहलोत समर्थक भी हैं। वहीं, बाड़ी- धौलपुर से विधायक गिर्राज मलिंगा भी पायलट से मिलने पहुंचे। मलिंगा का आना सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। मंगलवार सुबह से ही जयपुर के अलावा बूंदी, टोंक, कोटा, दौसा, भरतपुर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पायलट के घर पहुंचना शुरू हो गया था। सचिन का जन्मदिन 7 सितंबर को है, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए वे कन्याकुमारी जा रहे हैं। इस कारण उन्होंने आज ही समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम रखा।
आज सिविल लाइंस जयपुर हुआ ‘पायलट मय’ #सचिन_संग_राजस्थान pic.twitter.com/5ZzW1jmfhS
— Lakhraj Awana (@LakhrajAwana) September 6, 2022
Sachin Pilot Birthday : सुबह सचिन के समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ दो विधायक सबसे पहले सचिन से मिलने पहुंचे। इनमें उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा, नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी हैं। वहीं, महुवा से निर्दलीय और गहलोत समर्थक विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने भी पायलट से मुलाकात की। मसूदा से कांग्रेस विधायक राकेश पारीक भी सुबह पूर्व डिप्टी सीएम से मिलने वालों में शामिल रहे। इसके बाद गहलोत समर्थक विधायक गंगा देवी पायलट से मिलने पहुंचीं। सचिन के घर के बाहर जुटे समर्थक पायलट जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ उन्हें सीएम बनाने के लिए भी नारेबाजी कर रहे हैं। जयपुर शहर में सिविल लाइंस के अलावा दूसरे हिस्सों में भी पायलट को बधाई देने वाले बैनर और होर्डिंग्स लगे हुए हैं।
ये एक गांव में उमड़ा जनसैलाब है…निहालपुरा@SachinPilot @RahulGandhi pic.twitter.com/XnesdaCh99
— Lakhraj Awana (@LakhrajAwana) September 5, 2022
Sachin Pilot Birthday : सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा अब खुलकर पायलट को सीएम बनाने की मांग उठाने लगे हैं। इस मांग का दूसरे समर्थक विधायक भी इशारों में समर्थन कर रहे हैं। पिछले 25 महीने से पायलट के पास कोई पद नहीं है। लंबे समय से सचिन पायलट को सत्ता या संगठन में भूमिका दिए जाने का इंतजार है। सचिन पायलट की अगली भूमिका पर जल्द फैसला होने की संभावना है। बताया जाता है कि हाईकमान के स्तर पर इस मामले में चर्चा हाे चुकी है। इसे लेकर कुछ संकेत भी मिले हैं। सचिन पायलट अब सभाओं में अपने समथर्कों को सबको साथ लेकर चलने और सबका सम्मान करने की सीख दे रहे हैं। इसे भी एक बड़ा इशारा माना जा रहा है।