Political innings of cricketer’s wife: कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडेय और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी, पूर्व क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले, मयंक अग्रवाल आदि ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। कर्नाटक में अभी चुनाव होने वाले हैं, तो ये मुलाकात क्या चुनावों के मद्देनजर है? आइए आपको इसकी हकीकत के बारे में बताते हैं।
Confession Day 2023: क्यों मनाया जाता है कंफेशन डे, आखिर क्या होता है इस दिन, जानें..
Political innings of cricketer’s wife: मनीष पांडेय ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो शेयर की, जिसमे उनकी पत्नी भी साथ खड़ी है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारे प्रधानमंत्री से मिलने का सौभाग्य हासिल हुआ, जय हिन्द। इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं, उन्हें लग रहा है कि क्या मनीष या उनकी पत्नी राजनीति में कदम रखने वाली है।
बारात का इंतजार करती रही दुल्हन, दूल्हे की जगह आई मौत की खबर, हादसे में दूल्हे समेत 5 की मौत
Political innings of cricketer’s wife: मई से पहले कर्नाटक में इलेक्शन होने है। आपको बता दें कि बैंगलोर के रहने वाले मनीष पांडेय डोमेस्टिक में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं। लेकिन इस मुलाकात में सिर्फ मनीष पांडेय और उनकी पत्नी नहीं, बल्कि और भी कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल थे। मयंक अग्रवाल, टीम इंडिया के पूर्व कोच, कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ भी मौजूद थे।