Political battle between Sachin and Gehlot

कब होगा दोनों की लड़ाई का अंत! गहलोत ने इशारों में पायलट की तुलना कोरोना से की, सचिन का सब्र कांग्रेस के लिए हो सकता है घातक

Political battle between Sachin and Gehlot: पायलट का नाम लिए बिना गहलोत ने सियासी संकट और पायलट की तुलना कोरोना से कर दी...

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2023 / 06:35 PM IST
,
Published Date: January 19, 2023 6:35 pm IST

Political battle between Sachin and Gehlot : जयपुर। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव आयोग ने तीन पर्वोत्तर राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तो वहीं ठंड तक मध्यप्रदेश, छग, राजस्थान जैसे राज्यों में भी चुनाव होने वाला है। अगर राजस्थान की बात करें तो अभी प्रदेश कांग्रेस की सरकार है। अशोक गहलोत सीएम है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सीएम अशोक गहलोत और युवाओं के चहेते सचिन पायलट के बीच दूरियां लगातार बढती जा रही है। दोनों के बीच टकरार अभी साफ तौर से देखी जा रही है।

read more : दूसरे वनडे के लिए रायपुर पहुंची Team India और न्यूजीलैंड, रोहित, विराट, शुभमन और सूर्यकुमार दिखे इस अंदाज में, देखिए एयरपोर्ट से लाइव

 

Political battle between Sachin and Gehlot : गहलोत का सचिन के खिलाफ बयानेबाजी का दौर अभी भी जारी है। हालही में गहलोत ने एक बार फिर सचिन पर टिप्पणी की है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोल्ड वॉर एक बार फिर से शुरू होती दिख रही है। कर्मचारी संगठनों के साथ CM गहलोत की बजट पूर्व हुई बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पायलट का नाम लिए बिना गहलोत ने सियासी संकट और पायलट की तुलना कोरोना से कर दी।

read more : सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, पूर्व सीएम पर कार्रवाई नहीं होने पर उठाया सवाल 

 

Political battle between Sachin and Gehlot : बुधवार को बातचीत के दौरान संविदा कर्मचारियों के नेता शमशेर भालू खान ने CM के नहीं मिलने की बात कही तो गहलोत ने बात काटते हुए कहा- आप ठीक कह रहे हो, मैं मिलने लगा हूं, पिछले सोमवार को मिला था। क्या हुआ कि पहले कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर।

read more : नेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, महिला थाने में की शिकायत

 

कभी उपचुनाव, कभी राज्यसभा चुनाव। राज्यसभा चुनाव में भी वोट कहीं पड़ रहा है हम कहीं हैं। बहुत खराब टाइम था। जो टाइम बीता है न, वह अलग तरह से बीता है। इसके बावजूद भी आपके सहयोग, आशीर्वाद, समर्थन और दुआओं से हम शानदार स्कीम लेकर आए हैं, उस कारण से सब बातें ढंक गई हैं। अगर हमारे बजट अच्छे नहीं होते तो आप और हम जिस माहौल में बात कर रहे हैं, वह नहीं कर पाते।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers