स्वास्थ्य मंत्री की हत्या का आरोपी पुलिसकर्मी कार्यकुशल था : ओडिशा के मंत्री ने विस में कहा

स्वास्थ्य मंत्री की हत्या का आरोपी पुलिसकर्मी कार्यकुशल था : ओडिशा के मंत्री ने विस में कहा

स्वास्थ्य मंत्री की हत्या का आरोपी पुलिसकर्मी कार्यकुशल था : ओडिशा के मंत्री ने विस में कहा
Modified Date: February 27, 2023 / 09:24 pm IST
Published Date: February 27, 2023 9:24 pm IST

भुवनेश्वर, 27 फरवरी (भाषा) ओडिशा के मंत्री टीके बेहरा ने सोमवार को कहा कि पिछले महीने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने वाला सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) गोपाल दास एक कार्यकुशल पुलिस अधिकारी था।

आरोपी एएसआई को इस घटना के बाद बर्खास्त कर दिया गया।

गृह राज्य मंत्री बेहरा ने कहा कि गोपाल दास 1992 में कांस्टेबल के रूप में पुलिस बल में भर्ती हुआ और उसे 2009 में एएसआई के रूप में पदोन्नत किया गया।

 ⁠

उन्होंने विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य कुसुम टेटे के एक सवाल के जवाब में कहा कि 1993 के बाद से ओडिशा पुलिस ने 45 बार बेहरा की प्रशंसा की।

गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्री की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह 29 जनवरी को गांधी चौक में एक जनसभा में भाग लेने के लिए अपनी कार से उतर रहे थे। सरकार ने इस मामले की जांच राज्य अपराध शाखा को सौंप दी थी।

विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि अपराध शाखा यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि गोपाल दास मानसिक रोगी था, ताकि वह सजा से बच जाए।

मंत्री की हत्या का मामला विधानसभा में शून्य काल के दौरान भी उठाया गया, जहां कांग्रेस सदस्य ताराप्रसाद बाहिनीपति और संतोष सिंह सलूजा ने हत्या की एसआईटी जांच कराने की मांग की।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में