दिल्ली।Police Viral Video: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके से एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोगों के द्वारा बीच सड़क पर नमाज पढ़ी जा रही थी। इस दौरान पुलिस के द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को असर की नमाज के दौरान दोपहर दो बजे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी ने बदसलूकी की है। जिसमें नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रलोक इलाके की एक मस्जिद में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भीड़ अधिक होने के कारण कई लोग सड़क पर ही नमाज पढ़ने लगे। नमाज के दौरान कुछ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को इस तरह से नमाज पढ़ने से रोकने की कोशिश की लेकिन इस दौरान एक पुलिसकर्मी के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए नमाज पढ़ रहे लोगों को लात से मारा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद इंद्रलोक में विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया। इसके अलावा लोगों ने उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Police Viral Video: वहीं मामले में डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा का कहना है कि, ”वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। स्थिति सामान्य हो गई है…यातायात खोल दिया गया है।”
6,00,000 mosques in India and Namazi still chose to block the road and offer Namaz.
Islamists- Leftists are getting triggered over the cop. Nothing wrong here. pic.twitter.com/WxInh5i1j6
— BALA (@erbmjha) March 8, 2024
#WATCH | DCP North Manoj Kumar Meena says, “Action has been taken against the police officials seen in the viral video. The police post in charge has been suspended. Disciplinary action is being taken. The situation has been normalized…Traffic has been opened…” https://t.co/SKU1IcOXF7 pic.twitter.com/isnXS0Whl9
— ANI (@ANI) March 8, 2024
उड़ान ‘आईसी814’ के कैप्टन देवी शरण सेवानिवृत्त
56 mins ago