Five more accused involved in Baba Siddiqui murder case arrested

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार

Baba Siddique Murder Case : NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited By :  
Modified Date: October 18, 2024 / 07:37 PM IST
,
Published Date: October 18, 2024 7:37 pm IST

मुंबई: Baba Siddique Murder Case : NCP नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों की संख्या अब 9 हो गई। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, विशेष सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने पनवेल और पड़ोसी रायगढ़ जिले के कर्जत में छापे मारे और अपराध से संबंधित साजिश तथा इसे अंजाम देने के लिए इन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नितिन सप्रे को डोंबिवली से, रामफुल चंद कनौजिया को पनवेल से, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अंबरनाथ से गिरफ्तार किया गया है।नितिन सप्रे मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर के कॉन्टेक्ट में था।

अधिकारी ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के भी संपर्क में थे, जिस पर सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।’

यह भी पढ़ें : Gwalior Crime News: हत्या या आत्महत्या… रेलवे स्टेशन की पार्किंग में संदिग्ध हालत में मिली युवक लाश, इलाके में फैली सनसनी 

तुर्की में बनी पिस्टल से हत्या की आशंका

Baba Siddique Murder Case :  पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या में संभवतः तुर्की में बनी 7.62 एमएम की टिसास पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने हथियार चलाने का अभ्यास कहां किया था।

यह भी पढ़ें : Contract Employees Permanent News: दीवाली पर जलेंगे खुशियों के दीये.. संविदा कर्मचारियों की नौकरी होने जा रही है पक्की!.. 58 साल बाद होंगे रिटायर

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

Baba Siddique Murder Case :  बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के निकट गोली मार दी गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कांग्रेस से NCP में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी की कुछ समय बाद निकटवर्ती लीलावती अस्पताल में मौत हो गई थी। पहले गिरफ्तार किए गए चार लोगों में दो कथित शूटर भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस और राहगीरों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers