दिन में थाने में हुआ समझौता, रात को की पत्नी की हत्या

दिन में थाने में हुआ समझौता, रात को की पत्नी की हत्या

दिन में थाने में हुआ समझौता, रात को की पत्नी की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: September 27, 2021 7:26 pm IST

जींद, 27 सितम्बर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के घोघड़िया गांव में कल रात घरेलू कलह के चलते पति ने कथित रूप से तेज धार वाले हथियार से वारकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मरने वाली महिला के पिता कर्मबीर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की शिनाख्त पूनम (28) के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि घरेलू कलह के चलते पूनम के पति पवन ने तेज धार वाले हथियार से कथित रूप से वार कर उसकी हत्या कर दी।

 ⁠

बताया जाता है कि पवन को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। पूनम ने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी हुई थी, जिसका समझौता रविवार को दिन में हुआ था और रात को पवन एवं उसके परिजनों ने कथित रूप से पूनम की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतका की गर्दन तथा कंधे पर तेजधार हथियार के निशान पाये गये हैं । उन्होंने बताया कि कर्मबीर की शिकायत पर पूनम के पति पवन, देवर नसीब, यासीन, ससुर भीमा, सास रजनी तथा मामा ससुर जापान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है।

भाषा सं

नेत्रपाल रंजन

रंजन


लेखक के बारे में