लॉकडाउन में बीच सड़क पर बाइक सवारों से वसूली करते नजर आई पुलिस, RJD ने वीडियो शेयर कर 'सुशासन' पर कसा तंज | Police seen recovering from bike riders in the middle of the road in lockdown, NDA shared a video on 'Good Governance'

लॉकडाउन में बीच सड़क पर बाइक सवारों से वसूली करते नजर आई पुलिस, RJD ने वीडियो शेयर कर ‘सुशासन’ पर कसा तंज

लॉकडाउन में बीच सड़क पर बाइक सवारों से वसूली करते नजर आई पुलिस, RJD ने वीडियो शेयर कर 'सुशासन' पर कसा तंज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: April 26, 2020 12:07 pm IST

पटना। बिहार की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में बीच सड़क पर मोटर सायकिल सवार लोगों से सिविल ड्रेस में दो लोग पैसा लेते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 69 मामले आज फिर मिले, 2 ने तोड़ा दम, सुबह सामने आए थे …

इस वीडियो को शेयर करते हुए राजग ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर तंज कसा है, और लॉकडाउन में भी मजबूर लोगों से बिहार पुलिस पर घूसखोरी का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, बहू ही न…

वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘चोर चोरी से जाए, सीनाजोरी से ना जाए! भले सर पर मौत मंडराए, पर बिहार पुलिस वसूली-तसिली के “सुशासन” प्रदत्त जन्मसिद्ध अधिकार से कैसे बाज़ आए?
भूखी परेशान जनता का ये खून क्यों नहीं चूसेंगे? “सुशासन” की सरकार की पिपासा मिटाने को RCP टैक्स भी तो भरना होता है!!

ये भी पढ़ें: होमगार्ड को सरेराह उठक-बैठक कराने वाले अफसर का प्रमोशन

 
Flowers