पुलिस ने गंजाम में अवैध देशी शराब निर्माण इकाइयों पर मारे छापे |

पुलिस ने गंजाम में अवैध देशी शराब निर्माण इकाइयों पर मारे छापे

पुलिस ने गंजाम में अवैध देशी शराब निर्माण इकाइयों पर मारे छापे

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 03:07 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 3:07 pm IST

ब्रह्मपुर (ओडिशा), 14 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में अवैध देशी शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 84 शराब उत्पादन इकाइयों का भंडाफोड़ किया और करीब 3,500 लीटर देशी शराब जब्त की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने शुक्रवार को गंजाम जिले के खलीकोट थाना क्षेत्र के बादापल्ली पंचायत के सात गांवों में छापेमारी की।

पुलिस अधीक्षक (गंजाम) सुवेंदु कुमार पात्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुंड्रिपल्ली, मारेई नुआगोन, नुआपल्ली, बादापल्ली, देबिझारा, कामरासिंगी और चकसिंघी गांवों में एक साथ छापेमारी की।

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के उत्पादन में कथित रूप से शामिल 12 महिलाओं सहित लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से करीब दो लाख लीटर देशी शराब तैयार करने के लिए कच्चा माल, 13 बोरा महुआ, पानी पंप सेट , एल्युमीनियम के बर्तन और कई अन्य सामान भी जब्त किए हैं।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो देशी बंदूकें, चार लोहे की छड़ें और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं। नष्ट की गई और जब्त की गई वस्तुओं की कीमत करीब 10 लाख रुपये हो सकती है।

पुलिस अधीक्षक (गंजाम) ने कहा, ‘हमें क्षेत्र में अवैध शराब के उत्पादन और वितरण के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद हमने सभी गांवों में छापेमारी की।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers