भीड़ हत्या के मामले में पुलिस की जांच सही दिशा में : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग

भीड़ हत्या के मामले में पुलिस की जांच सही दिशा में : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 12:29 AM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 12:29 AM IST

जमशेदपुर, 13 जनवरी (भाषा) झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग (जेएसएमसी) ने सोमवार को कहा कि पिछले महीने सरायकेला-खरसावां जिले में एक व्यक्ति की कथित तौर पर भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले की पुलिस जांच सही दिशा में चल रही है।

जेएसएमसी के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि आयोग द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति भी शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए मामले की जांच जारी रखेगी।

शेख ताजुद्दीन को आठ दिसंबर को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपरा में भीड़ ने पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी।

अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के प्रवक्ता सरफराज हुसैन द्वारा पत्र लिखकर घटना की न्यायिक जांच की मांग करने के बाद जेएसएमसी ने इस घटना का संज्ञान लिया।

जेएसएमसी ने मामले की जांच के लिए खान की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की है।

खान ने अन्य लोगों के साथ सोमवार को कपाली में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और घटना का ब्योरा जुटाया तथा जिला पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी। इस अवसर पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक सबिता महतो भी मौजूद थीं।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष