संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी

संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 04:08 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 04:08 PM IST

संभल (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सामने नयी चौकी बनाने का फैसला लिया है, जिसके तहत जमीन की नपाई काम काम शुरू हो गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने यह जानकारी दी।

हालांकि चौकी का नाम क्या होगा इसे लेकर उन्होंने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

संभल में सुरक्षा की दृष्टि से नयी पुलिस चौकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी।

उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब