जम्मू-कश्मीर: कोरोना संकट के बीच 15 अगस्त को आजादी की 74वीं सालगिरह मनाई गई, इस मौके पर पूरे देश में शहीद जवानों को नमन कर तिरंगा फहराया गया। लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने इस दिन ऐसा कांड कर दिया, जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। वहीं, पुलिस जवानों के कारनामों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने शहीदों के नाम आयोजित कार्यक्रम में महिला डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं।
Read More: साथ में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों ने लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार मामला जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बनी थाने का है। यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद शाम को रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान यहां पुलिसकर्मियों ने डांस का भी आयोजन किया था। हद तो तब हो गई कि एक महिला कलाकार को भी इस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था। फिर होना क्या था, डीजे पर ‘लड़की कमाल रे अंखियों से गोली मारे’, ब्राजील रिमिक्स और कई धमाकेदार गीत बजने लगे और महिला कलाकार के साथ थाना प्रभारी, वर्दी पहने जवान और थाने में बुलाए गए कुछ लोग ठुमके लगाने लगे।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बनी थाना प्रभारी हसन कमाल ने मीडिया से बसत करते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजन होते रहते हैं। इसमें कुछ भी अश्लील नहीं था। बाकायदा उच्च अधिकारियों की ओर से रात्रि भोज कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मिली थी। इसके लिए 25 हजार रुपए भी उपलब्ध करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि वो 26 थानों में बतौर थानेदार रह चुक हैं और पुलिस महकमे में इस तरह के आयोजन होते रहते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं था।
#JammuAndKashmir के कठुआ ज़िले का ‘बनी थाना’ आज सोशल मीडिया में खूब चर्चा में है। स्वतंत्रता दिवस के दिन शहीदों के कार्यक्रम में ‘अंखियों से गोली मारे में’ पुलिस जवानों ने ख़ूब ठुमके लगाये। आप भी देखें ये वीडियो।
(VC-SM)#Kathua #kathua_police #Police #Kashmir #Dance pic.twitter.com/Q98pMrW4im— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) August 17, 2020