Police-Naxalites Big Encounter: नक्सलियों को फिर बड़ा नुकसान!.. इस जगह पर जारी है सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़, अब तक 4 माओवादियों के मारे जाने की खबर..

Police-Naxalites Big Encounter in Gadchiroli बताया जा रहा है कि यहां भामरागढ़ के जंगल में पुलिस की स्पेशल सी-60 टीम ने नक्सलियों को घेर लिया हैं और दोनों तरफ से पिछले डेढ़ घंटे से भीषण गोलीबारी जारी है।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 05:33 PM IST

Police-Naxalites Big Encounter in Gadchiroli: गढ़चिरौली: पिछले दिनों 4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा-नारायणपुर की सीमा पर थुलथुली के जंगल में डीआरजी-एसटीएफ के के एम्बुश में फंसे 38 नक्सलियों को मार गिराया गया था। इस मुठभेड़ में मारे जाने वालों में डीवीसी मेंबर नीति उर्फ़ प्रमिला समेत कई एसीएम और जनमिलिशिया के सदस्य थे। पुलिस ने पूर्व में 31 जबकि नक्सलियों ने 35 नक्सलियों के ढेर होने की खबर अपने प्रेसनोट में दी थी। हालांकि दो दिन पहले दंतेवाड़ा पुलिस ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में कुल 38 माओवादी मारे गये है।

Attack on Muslim Cricketer: मैच से पहले मुस्लिम क्रिकेटर पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़ी जनता, जानिए किस बात को लेकर फूट पड़ा गुस्सा

Police-Naxalites Big Encounter in Gadchiroli: बहरहाल इस बीच महाराष्ट्र के धुर नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली से खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां भामरागढ़ के जंगल में पुलिस की स्पेशल सी-60 टीम ने नक्सलियों को घेर लिया हैं और दोनों तरफ से पिछले डेढ़ घंटे से भीषण गोलीबारी जारी हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है जबकि एक जवान भी घायल हुआ हैं। बताया गया है कि जवानों को बैकअप देने एक बड़ी पुलिस पार्टी को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो