बर्गर किंग हत्याकांड मामले में पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी

बर्गर किंग हत्याकांड मामले में पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 03:41 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 03:41 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित एक रेस्तरां में हाल ही में हुई एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वह व्यक्ति है जो कथित तौर पर हत्या करने के लिए दो ‘शूटर’ को अपने वाहन में लेकर घटनास्थल पर आया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 18 जून को राजौरी गार्डन के जे ‘ब्लॉक’ में स्थित रेस्तरां ‘बर्गर किंग’ के अंदर एक महिला के साथ बैठे हरियाणा निवासी अमन जून (26) की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया था कि मृतक को 38 गोलियां लगी हैं।

पुलिस ने कहा था कि जून की हत्या जेल में बंद ‘गैंगस्टर’ नीरज बवाना और अशोक प्रधान के बीच ‘गैंगवार’ का नतीजा थी।

अधिकारी ने बताया कि तीन अन्य संदिग्ध जून के साथ आई महिला और दो हमलावर अभी भी फरार हैं।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश