Kawadis Video Viral: झुंझुनूं। सावन माह में कांवड़ियों को लेकर लगातार एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि राजस्थान के झुंझुनूं से कांवड़ियों को लेकर एक मामले से हड़कंप मच गया। दरअसल, झुंझुनू जिले के लोहार्गल धाम में कथित तौर पर महिला घाट की ओर जा रहे कांवड़ियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात को उस समय हुई जब कांवड़ यात्रा लोहार्गल धाम पहुंची।
Kawadis Video Viral: पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने बताया कि कांवड़िये डुबकी लगाने के बाद धाम से जल लेते हैं। हालांकि, कुछ कांवड़िये कुंड में स्नान करते समय उपद्रव करने लगे और दूसरे कुंड की ओर बढ़ गए। जहां महिला श्रद्धालु स्नान कर रही थीं। वर्मा ने बताया कि वहां तैनात राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। लेकिन अन्य कांवड़िये भी मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने और दूसरे ‘कुंड’ पर जाने से रोकने के लिए लाठियां भांजी। वर्मा ने बताया कि स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
राजस्थान : झुंझुनूं में कांवड़ियों की भीड़ रात में महिला घाट पर नहाने पहुंच गई। पुलिस ने कुछ कांवड़ियों को लाठियां फटकारकर इस घाट से दूर किया। आक्रोशित कांवड़ियों ने कई दुकानों-गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। pic.twitter.com/0jKHLbWMMS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 29, 2024
Follow us on your favorite platform: