Haryana Road Accident| Photo Credit: IBC24 File
चंडीगढ़। Haryana Road Accident: हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में बुधवार को पुलिस की जीप ने एक कैंटर ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे गुजरात पुलिस के दो कर्मियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया।
वहीं डबवाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धांत जैन ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गुजरात पुलिस के वाहन में चार लोग सवार थे और दुर्घटना में गुजरात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल, एक होमगार्ड तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में गुजरात पुलिस का एक परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक घायल हो गया।’’
Haryana Road Accident: जैन ने बताया कि गुजरात पुलिस के वाहन ने एक खड़े कैंटर ट्रक को टक्कर मार दी और दुर्घटना के कारणों जी जांच की जा रही है। डबवाली के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रमेश कुमार ने बताया कि, घायलों को डबवाली के अस्पताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बठिंडा रेफर कर दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि, यह दुर्घटना डबवाली के सकता खेड़ा में भारत माला रोड पर हुई और गुजरात पुलिस का दल किसी मामले के सिलसिले में पंजाब की ओर जा रहा था।