पुलिस ने आंध्र प्रदेश में परिवार को पार्सल में मिले शव की पहचान की

पुलिस ने आंध्र प्रदेश में परिवार को पार्सल में मिले शव की पहचान की

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 05:41 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 05:41 PM IST

येंदागंदी (आंध्र प्रदेश), 23 दिसंगर (भाषा) पुलिस ने सोमवार को उस व्यक्ति के शव की पहचान कर ली है, जिसे एक बक्से में रखकर पश्चिमी गोदावरी जिले के एक परिवार को भेजा गया था।

उन्नीस दिसंबर को 45 वर्षीय व्यक्ति का शव एक लकड़ी के बक्से में जिले के येंदागंदी गांव में मुदुनुरी रंगाराजू के घर पहुंचाया गया था, जिसके साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की फिरौती की मांग वाला पत्र भी था।

आज पुलिस ने मृतक की पहचान कल्ला मंडल के गांधीनगर निवासी बी. परलैया के रूप में की।

पश्चिमी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अदनान नईम असमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वह (परलैया) रोजाना शराब पीता था, जिसके कारण उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था और दोनों 15 साल से अलग रह रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि बाद में परलैया सड़क किनारे और मंदिरों में रहने लगा।

मृतक के शरीर पर मिले कपड़ों के आधार पर रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उसकी पहचान की। हालांकि, पुलिस दस्तावेजी साक्ष्य के साथ साथ व्यक्ति की पहचान को और पुख्ता करने के लिए डीएनए परीक्षण की भी प्रक्रिया कर रही है।

पुलिस के अनुसार, परलैया को श्रीधर वर्मा ने अपने खेत में मलबा और खरपतवार साफ करने के लिए काम पर रखा था। पीड़ित 17 दिसंबर को वर्मा के खेत में काम किया था।

उसे आखिरी बार वर्मा के साथ देखा गया था, जो कथित तौर पर उसे अपनी बाइक पर ले गए थे।

जब से परलैया का शव राजू के घर एक बक्से में पहुंचा था, तब से वर्मा लापता है।

इस बीच, जिसने राजू के घर पर शव पहुंचाने के लिए एक ऑटो चालक को इसे सौंपा था, पुलिस ने उसकी पहचान लक्ष्मी के रूप में की है।

एसपी ने कहा कि राजू का परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

भाषा

सुरभि माधव

माधव