नई दिल्ली : Khalistan Terrorist Arrest: पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसएसओसी अमृतसर ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के संचालक प्रभप्रीत सिंह (जर्मनी) को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभप्रीत सिंह जर्मनी से आतंकवादी भर्ती, फंडिंग और सहायता मॉड्यूल चला रहा था। पंजाब पुलिस पूरे केजेडएफ नेटवर्क और वेब से जुड़े अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिए काम कर रही है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Khalistan Terrorist Arrest: पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक बड़ी सफलता के तहत एसएसओसी, अमृतसर ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्य प्रभप्रीत सिंह को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया। वह जर्मनी से आतंकी भर्ती, वित्तपोषण मॉड्यूल का संचालन कर रहा था।’
Punjab Police identifies the arrested Khalistan Zindabad Force (KZF) operative as Prabhpreet Singh Germany.
— ANI (@ANI) April 12, 2024
यह भी पढ़ें : Gold Price Hike : फिर बढ़े सोने के दाम, नई कीमत जानकार बढ़ जाएगी आपकी भी चिंता
Khalistan Terrorist Arrest: उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस केजेडएफ के नेटवर्क का खुलासा करने के लिए काम कर रही है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 2020 में एसएसओसी, अमृतसर स्थित प्रकोष्ठ को यह गुप्त सूचना मिली थी कि केजेडएफ आतंकी जगदीश सिंह भूरा पंजाब में कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है। इस कार्य को पूरा करने के लिए उसने भारत में अपने सहयोगियों को हथियार एवं वित्तीय सहायता मुहैया कराई। बयान के अनुसार, पंजाब पुलिस ने संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए।