Police filed 6636-page charge sheet in Shraddha Walkar murder case

श्रद्धा वालकर हत्याकांड : पुलिस ने दायर की 6636 पन्नों की चार्जशीट, आरोपी आफताब बोला – मेरे वकील को…

Shraddha Walkar murder case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने लगभग ढाई महीने बाद चार्जशीट दायर कर दी गई है।

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2023 / 05:16 PM IST
,
Published Date: January 24, 2023 5:16 pm IST

नई दिल्ली : Shraddha Walkar murder case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने लगभग ढाई महीने बाद चार्जशीट दायर कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने पूरे 6636 पन्नों की एक विस्तृत चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में आरोपी आफताब पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। बड़ी बात ये है कि उस चार्जशीट को आफताब खुद अपने वकील को नहीं दिखाना चाहता है। उसने वकील को बदलने की बात कर दी है। अभी के लिए आफताब की न्यायिक हिरासत 7 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड ने महीनों छिपाए रखा इस अंग से जुड़ा सीक्रेट, पता चलने पर लड़की के उड़े होश 

75 दिनों बाद दायर की चार्जशीट

Shraddha Walkar murder case:  बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों बाद ये चार्जशीट दायर की है। पुलिस की तरफ से आफताब का नार्को टेस्ट हुआ था, पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ था, कई तरह के सवाल-जवाब पूछे गए थे, उसके बाद ये चार्जशीट तैयार हुई है। सुनवाई के दौरान आफताब चाहता था कि उसके वकील को चार्जशीट ना दिखाई जाए, लेकिन एक कॉपी उसे जरूर उपलब्ध करवा दी जाए। इस पर मजिस्ट्रेट ने साफ कहा है कि 7 फरवरी को इस मांग पर संज्ञान लिया जाएगा। उसके बाद ही आफताब को केस की चार्जशीट मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, यहां निकली छप्पर फाड़ के भर्ती, जल्द करें आवेदन

तिहाड़ जेल में बंद है आफताब

Shraddha Walkar murder case:  इस मामले की बात करें तो पिछले साल 18 मई को एक झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। पहले उसका गला दबाया गया था और जब उसकी मौत हो गई, तब बड़ी ही बेरहमी से उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए और फिर चालाकी से कई दिनों तक उन टुकड़ों जंगल में ठिकाने लगाता रहा। लेकिन इस मामले का पर्दाफाश भी हुआ और पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया। आफताब इस समय तिहाड़ जेल में ही बंद चल रहा है।

यह भी पढ़ें : T-20 और ODI के बाद ICC ने किया टेस्ट टीम ऑफ़ दी ईयर का ऐलान, भारत के इस एकमात्र खिलाड़ी को किया शामिल, पर इसे क्यों चुना गया टीम का कप्तान?

टॉक्सिक रिलेशनशिप रहा मामले का सबसे बड़ा पहलू

Shraddha Walkar murder case:  अब इस मामले में वैसे तो कई खुलासे हुए हैं, लेकिन एक सबसे बड़ा पहलू टॉक्सिक रिलेशनशिप रहा है। श्रद्धा की चैट, उसके दोस्तों के बयान से ये साफ है कि आफताब, श्रद्धा को मारता था। वो उसकी तरफ हिंसक था। पिछले साल 18 मई को भी ऐसी ही एक बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई और आफताब ने श्रद्धा को जान से ही मार दिया। जांच में ये भी सामने आया है कि की हत्या करने के बाद आफताब की एक दूसरी गर्लफ्रेंड भी थी। वो गर्लफ्रेंड उसके उस वाले फ्लैट में भी आई थी, जहां श्रद्धा की लाश को फ्रिज में रखा गया था। पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा को दी अंगूठी अपनी उस गर्लफ्रेंड को भी गिफ्ट कर दी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers