पुलिस अच्छा काम कर रही, रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं: गृह मंत्री

पुलिस अच्छा काम कर रही, रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं: गृह मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 05:51 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 05:51 PM IST

चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 18 जून (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि रेणुकास्वामी की हत्या का मामला सीबीआई को सौंपने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पुलिस किसी भी दबाव के आगे झुके बिना अपनी जांच अच्छे से कर रही है।

परमेश्वर ने रेणुकास्वामी के माता-पिता और उनकी पत्नी से मुलाकात की। रेणुकास्वामी की आठ जून को बेंगलुरु में कथित तौर पर यातना देकर हत्या कर दी गई थी।

मंत्री ने कहा कि इस मामले में कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनकी दोस्त पवित्रा गौड़ा सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां परिवार को सांत्वना देने आया हूं। यह न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि हम सभी के लिए एक दर्दनाक घटना है। अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।’’

उन्होंने मामले को सीबीआई को सौंपने जाने की संभावना से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारे पुलिसकर्मियों ने अच्छा काम किया है। अपना काम करते समय वे किसी भी दबाव के आगे नहीं झुके। इसलिए मामले को सीबीआई को सौंपने की कोई आवश्यकता नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि रेणुकास्वामी के परिवार के सदस्यों ने न्याय और सरकारी नौकरी की मांग की है।

पीड़ित की एक साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। मंत्री ने कहा, ‘‘मैं (सरकारी नौकरी की मांग पर) मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) से चर्चा करूंगा।’’

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कन्नड़ अभिनेता दर्शन के प्रशंसक रेणुकास्वामी ने अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर कुछ अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे 47 वर्षीय अभिनेता नाराज हो गए थे।

भाषा संतोष मनीषा

मनीषा