जयपुर में पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या की

जयपुर में पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या की

जयपुर में पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या की
Modified Date: August 30, 2023 / 09:22 pm IST
Published Date: August 30, 2023 9:22 pm IST

जयपुर, 30 अगस्त (भाषा) जयपुर के दौलतपुरा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जयपुर के बनीपार्क थाने में तैनात कांस्टेबल मंगल चंद सैनी ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगा ली।

सैनी (45) एक बेटे और दो बेटियों के पिता थे। पुलिस ने कहा कि उनकी एक बेटी की सगाई तीन सितंबर को होने वाली थी।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

पुलिस ने कहा, ‘‘आत्महत्या के कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।’’

भाषा पृथ्‍वी अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में