जम्मू के एक अस्पताल में हेरोइन बेचने के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

जम्मू के एक अस्पताल में हेरोइन बेचने के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 02:08 PM IST

जम्मू, 13 नवंबर (भाषा) जम्मू में एक पुलिस कांस्टेबल को एक अस्पताल परिसर में हेरोइन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया पुलिस कांस्टेबल पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का सदस्य होने का संदेह है।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर के जेवान में सशस्त्र पुलिस की 12वीं बटालियन के कांस्टेबल मोहम्मद मुख्तियार के पास से हेरोइन जैसा मादक पदार्थ और नौ हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि जम्मू स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में एक पुलिसकर्मी के मादक पदार्थ बेचने में संलिप्त होने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि जब मुख्तियार अस्पताल के शवगृह के पास से मोटरसाइकिल पर जा रहा था उस दौरान पुलिस ने उसे रोका और उसके पास से हेरोइन जैसा मादक पदार्थ और नौ हजार रुपये नकद बरामद किए।

उसके (कांस्टेबल के) खिलाफ बख्शी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मुख्तियार जम्मू में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का सदस्य माना जा रहा है। यह गिरोह युवाओं को मादक पदार्थ बेचता है। इस गिरोह पर इलाके में मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत की घटनाओं में शामिल होने का संदेह है।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस अधीक्षक बृजेश शर्मा इन मादक पदार्थ तस्करों के संबंधों को उजागर करने और इस गिरोह द्वारा स्थापित मादक पदार्थ की तस्करी के पूरे जाल को खत्म करने के लिए की जा रही जांच की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थों से अर्जित संपत्तियों की पहचान करने तथा इन अवैध संपत्तियों को जब्त करने के लिए उनकी वित्तीय जांच भी जारी है।’

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा