Sex Racket : बार में फर्जी ग्राहक बनकर पहुंच गए पुलिस वाले, अंदर का नजारा देख रह गए हैरान, इतने लोग मिले आपत्तिजनक हालत में

बार में फर्जी ग्राहक बनकर पहुंच गए पुलिस वाले, अंदर का नजारा देख रह गए हैरान, Police Busted Sex Racket in Thane, 5 People Arrested to Make Romance

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 10:40 AM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 12:22 PM IST

ठाणे: Police Busted Sex Racket in Thane महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिलाओं को बचाया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार भी किया गया है।

Read More : Gwalior News: बिल्डिंग के चौथे माले से गिरा मासूम, हुई मौके पर ही मौत, हादसे से इलाके में मचा हड़कंप 

Police Busted Sex Racket in Thane सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल के मुताबिक, ठाणे पुलिस के मानव तस्करी निरोध प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया और शुक्रवार को एक फर्जी ग्राहक के साथ काशीमीरा इलाके में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित रेस्तरां-सह-बार पहुंचे। बल्लाल के अनुसार, पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडोफोड़ करते हुए मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाली एक महिला (26) और मीरा रोड निवासी एक अन्य महिला (43) व एक पुरुष (40) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की कार, नकदी और 10.66 लाख रुपये कीमत के अन्य सामान जब्त कर लिए गए हैं।

Read More : Covid 19 Employees: रक्षाबंधन से पहले कोरोना योद्धाओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हाईकोर्ट ने नौकरी को लेकर दी बड़ी राहत

बल्लाल के मुताबिक, पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिलाओं को बचाया और उन्हें आश्रय गृह भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(3) (मानव तस्करी) और 3(5) (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के अलावा अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।