एक्टर सहित 5 लोग मिलकर करते थे लग्जरी कारों की चोरी, 50 गाड़ियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक्टर सहित 5 लोग मिलकर करते थे लग्जरी कारों की चोरी, 50 गाड़ियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 21, 2020 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस ने हाईप्रोफाइल चोरो के गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले 5 लोगों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में ये कोई आम चोर नहीं हैं। इनमें से कुछ फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। एक पत्रकार है और एक चोरी की कारें बेचकर बैंकॉक में होटल बनवा रहा था।

Read More: छत्तीगसढ़ में आज कुल 121 नए कोरोना मरीजों की पु​ष्टि, सबसे ज्यादा कोरबा में 39 नए मामले आए सामने

मिली जानकारी के अनुसार हाईप्रोफाइल चोरो का यह गैंग लंबे समय से इन वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस गिरोह के लोग चोरी की गाड़ियों का व्यापार करते थे। ये बड़ी संख्या में वाहन चुराते और बेचते थे। इनके काम में इतनी सफाई थी कि लम्बे समय से पकड़ नहीं पा रहे थे। आरोपियों ने अब तक सैकड़ों गाड़ियों को चोरी कर उसे बेचा है।

Read More: प्रोफेशनल बाइकर्स गैंग के 113 बाइक और कारों पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, नया रायपुर में स्टंट करते पकड़ा