अहमदाबाद : 500 Kg Cocaine Seized : देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार बड़ी मात्रा में कोकीन बरामद हो रही है। वहीं इसी कड़ी में गुजरात में पुलिस ने एक और बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 5 हजार करोड़ की कीमत की 500 किलोग्राम कोकीन बरामद की है।
500 Kg Cocaine Seized : बता दें कि, दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 5000 करोड़ की कोकीन बरामद की है। गुजरात के अंकेश्वर में अवकर ड्रग लिमिटेड कंपनी से ये 518 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में दिल्ली से 700 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन बरामद की थी। जांच के दौरान पता चला कि बरामद ड्रग्स फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नाम की कंपनी की थीं और यह अवकार दुर्ग्स लिमिटेड कंपनी से आई थीं। इस मामले में अब तक कुल 1289 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत 13000 करोड़ है।