केरल : Women took off girls’ clothes in NEET exam : केरल के एक शैक्षणिक संस्थान में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए ड्यूटी में तैनात पांच महिलाओं को छात्राओं को परीक्षा में बैठने से पहले अपने अंत:वस्त्र हटाने के लिए बाध्य करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
Women took off girls’ clothes in NEET exam : पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने उन्हें कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। इनमें से तीन महिलाएं एक एजेंसी के लिए काम करती हैं जिसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस संबंध में काम सौंपा था, वहीं दो महिलाएं अयूर स्थित निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती हैं जहां उक्त घटना हुई।