Police Arrested Professional Thief : विमान में यात्रा के दौरान पार करता था गहने, पुलिस ने ऐसे किया पेशेवर चोर को गिरफ्तार

Police Arrested Professional Thief : पुलिस ने आरोपी राजेश कपूर और चोरी के गहने खरीदने वाले शरद जैन को गिरफ्तार किया है।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 08:26 AM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 08:35 AM IST

नई दिल्ली: Police Arrested Professional Thief : आपने ट्रेन में चोरी करने वाले कई चोरों के बारे में सूना होगा। लेकिन क्या आपने विमान में चोरी करने वाले चोर के बारे में सुना है, नहीं न तो आज हम आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताएंगे जिसने विमान में वारदात करने का मन बनाया और महज 110 दिनों के भीतर उसने 200 विमान यात्राएं की। देश में हजारों किलोमीटर की यात्राओं के दौरान उसने कई महिलाओं के बैग से आभूषण चोरी किए। यह वारदात अमृतसर, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ जाने वाले विमानों में उसने अंजाम दिया। वह विशेष तौर पर एयर इंडिया और विस्तारा के विमान में चोरी करता था।

यह भी पढ़ें : Mangal Nakshatra Gochar 2024: मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से बदल जाएगी तकदीर.. बिजनेस में होगा बड़ा लाभ, हो सकती हैं बड़ी डील फाइनल

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Police Arrested Professional Thief :  पुलिस ने आरोपी राजेश कपूर और चोरी के गहने खरीदने वाले शरद जैन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 25 लाख रुपए से ज्यादा के गहने बरामद हुए हैं। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि, हैदराबाद से उनके पास जीरो FIR आई थी। इसमें बताया गया कि, सुधारनी पाथूरी नामक महिला बीते 11 अप्रैल को हैदराबाद से आईजीआई एयरपोर्ट गई थीं। यहां से उन्हें अमेरिका जाना था। रास्ते में किसी ने उनके बैग से 7 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए।

दूसरे मामले में वरिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि, बीते 22 फरवरी को वह अमृतसर से आईजीआई एयरपोर्ट आए थे। यहां से उन्हें फ्रैंकफर्ट जाना था। रास्ते में किसी ने उनके बैग से 20 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए। इसके बाद पुलिस टीम ने उन विमानों से सफर करने वाले यात्रियों की सूची को खंगाली थी। आरोपी राजेश को पकड़ने के लिए पुलिस ने एयरपोर्ट्स की कई घंटों की फुटेज खंगाली।

आरोपी ऐसे देता था वारदात को अंजाम

आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने के दौरान ऐसे शख्स को चिह्नित करता था, जिसके बैग में गहने हो सकते हैं। खासतौर से बुजुर्ग महिलाएं जो अपने बैग को लेकर ज्यादा सतर्क नजर आती थीं। उनके साथ ही वह विमान में सवार होता। सीट पर बैठने के दौरान वह उनकी पिछली सीट पर जाता और सामान ऊपर रखने के बहाने उनके बैग में रखे कीमती गहने चोरी कर लेता। इसके बाद वह दूसरे विमान से वापस आ जाता था।

यह भी पढ़ें : Constable Committed Rape With Girl : सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, दो बार करवाया गर्भपात, अब दर्ज हुई शिकायत 

डीसीपी उषा रंगनानी ने कही ये बात

Police Arrested Professional Thief :  पेशेवर आभूषण चोर को पकड़ने पर डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा, ‘हमारी टीम ने एक पेशेवर चोर को पकड़ा है। वह फ्लाइट में यात्रियों के केबिन बैग से कीमती सामान चुराता था। हमने उसके रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में सोने और हीरे के आभूषण मिले हैं। पिघला हुआ सोना भी बरामद किया गया है। वह फ्लाइट में वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाता था और बैग एडजस्ट करने में मदद करने के बहाने केबिन से सामान चुरा लेता था।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp