Facebook पर EVM को लेकर भ्रामक जानकारी पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

Facebook पर EVM को लेकर भ्रामक जानकारी पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

  •  
  • Publish Date - May 21, 2019 / 03:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम पड़ाव में एक बार फिर राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवालिया निशान लागने का दौर जोरों पर है। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक फेसबुक पर ईवीएम को लेकर गुमराह करने का काम कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को धर दबोचा था।

Read More: नक्सल प्रभावित 11 हजार 886 पहुंचविहीन गांवों में तीन महीने में ही पहुंची बिजली, सौर ऊर्जा का कमाल

मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के आंखापुर गांव निवासी उमेश गौतम अपने फेसबुक आईडी के माद्यम से कई जगह ईवीएम के पकड़े जाने और गड़बड़ी किए जाने की भ्रामक जानकारी प्रसारित कर रहे थे।

Read More: मालेगांव ब्लास्ट केस, तीन आरोपियों को विशेष अदालत में पेश होने से छूट

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इस तरह की भ्रामक जानकारी फेसबुक पर पोस्ट किए जाने से विभिन्न राजनीतिक दलों व जनसमुदाय का सौहार्द्र व शान्ति व्यवस्था भंग होने की संभावना उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में युवक को गिरफ्तार किया गया है।