चेन्नई : YouTuber Savukku Shankar Arrested : तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में लोकप्रिय यूट्यूबर सवुक्कू शंकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस और महिला अधिकारियों के बारे में अपमानजनक और विवादित टिप्पणी करने के मामले में की है। यूट्यूबर सवुक्कू शंकर को पुलिस की एक महिला एसआई की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। सवुक्कू शंकर डीएमके सरकार के मुखर आलोचकों में से एक है। बता दें कि इससे पहले भी सवुक्कू शंकर विवादों में रहा है।
YouTuber Savukku Shankar Arrested : इससे पहले एक मामले में यूट्यूब ने मद्रास हाईकोर्ट को बताया था कि 4 मार्च को यूट्यूब चैनल पर सवुक्कु मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो को ब्लॉक कर दिया गया है। उस वीडियो में सवुक्कु लोकप्रिय फिल्म प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड पर दवाओं की तस्करी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल फिल्मों में करने का आरोप लगाया गया था।
YouTuber Savukku Shankar Arrested : प्रोडक्शन हाउस द्वारा दायर एक सिविल मुकदमे की सुनवाई के दौरान सवुक्कु मीडिया के साथ-साथ इसके प्रमोटर ‘सवुक्कु’ शंकर उर्फ ए. शंकर से वादी को बिना किसी आधार के ड्रग तस्करी से जोड़ने के लिए 1 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की थी। वहीं यूट्यूब की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने उस वीडियो का रिकॉर्ड सामने रखा। कोर्ट के जज ने 13 जून तक लिखित रूप में साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस मामले में यूट्यूबर के खिलाफ तब तक मानहानि के केस में कोई कार्रवाई नहीं होगी।