अहमदाबाद: BJP Leader Arrested With Drugs : गुजरात की सूरत पुलिस ने हिंदूवादी नेता और बीजेपी कार्यकर्ता विकास अहीर समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। तीनों पर एमडी ड्रग बेचने का आरोप है। सोशल मीडिया पर मौजूद प्रोफाइल के अनुसार विकास अहीर हिंदू युवा वाहिनी गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसके साथ वह बीजेपी युवा माेर्चा से जुड़े हुए हैं।
वहीं इस मामले में सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शहर में एमडी ड्रग्स की बिक्री के मामले में पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी। गहलोत ने कहा कि सूरत में पहले ड्रग्स की खेप मुंबई से आती थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद इस धंधे में लिप्त लोगों ने मॉड्स ऑपरेंडी में बदलाव किया है। अब राजस्थान से जरिए सूरत में ड्रग्स की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने विकास अहीर के विकास के साथ चेतन साहू और अनीश खान पठान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के इनके पास से 354 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है।
BJP Leader Arrested With Drugs : ड्रग्स बेचने के मामले में पुलिस द्वारा विकास अहीर और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार किए जाने के बाद आप ने भाजपा पर निशाना साधा है। आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, हिंदुत्व के नाम पर 2022 के चुनाव में यही टोली उनके घर पर पहुंची थी। सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा है कि, सामने आया है कि आरोपी आइसक्रीम पॉर्लर की आड़ में एमडी ड्रग्स का धंधा कर रहे थे। ये टू व्हीलर से डिलीवरी भी करते थे। गहलोत ने कहा पिछले कुछ समय में सूरत में ड्रग्स बेचने के 37 मामले में दर्ज किए गए हैं। इनमें कुल 85 आरोपियों को अरेस्ट किया है। गहलोत ने कहा एनडीपीएस एक्ट में अरेस्ट आरोपियों की संपत्ति की जांच भी जा रही है। अवैध और काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को सील किया जाएगा।
BJP Leader Arrested With Drugs : ड्रग्स बेचने के मामले में गिरफ्तार किए गए विकास अहीर ने सोशल मीडिया पर अपनी छवि एक हिंदू वादी नेता की बनाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अहीर ने अपने बॉयो में पूर्व अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी गुजरात प्रदेश बताया है। इसके बाद अहीर ने खुद को बीजेपी युवा मोर्चा गुजरात से जुड़ा हुआ बताया है। अहीर ने बॉयो में खुद को आरएसएस का स्वयंसेवक भी बताया है। सूरत शहर पुलिस के अनुसार करीब एक महीने की होमवर्क और निगरानी के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कुछ मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अनुसार ड्रग्स राजस्थान के जरिए सूरत में लाया जा रहा था।
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
2 hours ago