लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने के साथ पुलिस जरूरतमंदों की कर रही मदद, खाना बनाकर मुफ्त में बांटे

लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने के साथ पुलिस जरूरतमंदों की कर रही मदद, खाना बनाकर मुफ्त में बांटे

  •  
  • Publish Date - March 27, 2020 / 07:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है। सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है। इस बीच पुलिस एक ओर जहां नियमों को सख्ती से पालन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों की मदद करने में भी आगे आ रही है।

Read More News: कोरोना संकट के बीच आरबीआई ने संभाला मोर्चा, रेपो रेट में 

प्रयागराज में पुलिस ने अपने कत्तव्यों के साथ मानवता का भी परिचय दिया है। पुलिस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस खाना बनाकर गरीब और भटक रहे लोगों को मुफ्त में बांट रही है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों और पुलिस की गाडियों को हमने सूचित किया है कि कहीं भी भूखा व्यक्ति मिलता है तो एनजीओ की मदद से या फिर स्वयं के स्तर पर उनकी मदद करें।

Read More News: नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा पाक, POK भेज रहा कोरोना पॉजिटिव मरी

आईजी केपी सिंह ने वायरलेस पर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी आकस्मिक गाड़ी को न रोका जाए और यदि कोई संस्था गरीबों को भोजन मुहैया कराना चाहती है तो 112 नंबर की पुलिस मदद करें।