पुलिस और सुरक्षा बलों ने राजौरी में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए तैयार की रूपरेखा

पुलिस और सुरक्षा बलों ने राजौरी में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए तैयार की रूपरेखा

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 10:40 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 10:40 PM IST

जम्मू, 26 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजौरी में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए शनिवार को पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने रूपरेखा तैयार की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रणदीप कुमार की अध्यक्षता में ‘सब्सिडिएरी मल्टी एजेंसी सेंटर (एसएमएसी)’ की बैठक के दौरान यह चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि संयुक्त बैठक में सेना, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसएसपी कुमार ने प्रतिभागियों से राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधियों को निष्क्रिय करने के लिए समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘राष्ट्र-विरोधी तत्वों की अंदरूनी गतिविधियों और उनकी कार्यप्रणाली तथा सीमा पार से मादक पदार्थों, हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के खिलाफ एक उचित रूपरेख तैयार की गई है।’

अधिकारी के अनुसार, बैठक में उपस्थित लोगों को उपद्रवियों और सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि यह बैठक सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा राजौरी में सुरक्षा सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई थी।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप