पंजाब। Police And Criminals Encounter: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच में मुठभेड़ हुई है। छापा मारने पहुंची सीआईए की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। जिसके बाद गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुए।
Read More: Health Tips: चावल के पानी में छिपे हैं सेहत के राज, इन परेशानियों से मिलता है छूटकारा
Police And Criminals Encounter: बताया गया कि पंजाब पुलिस टीम को होशियारपुर जिले के मुकेरियां गांव में राणा मंसूरपुर नाम के एक युवक के पास बड़ी मात्रा में अवैध हथियार है। जिसके बाद गांव में जब पुलिस टीम पहुंची तो अपराधियों की ओर से फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। वहीं इस फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई जिसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलती भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया।