POK Will be Part of India in Next 6 Month says CM Yogi Adityanath

POK Will be Part of India: ‘अगले 6 महीने के भीतर POK भी होगा भारत का हिस्सा’ चुनावी मंच से सीएम योगी अदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

POK Will be Part of India: 'अगले 6 महीने के भीतर POK भी होगा भारत का हिस्सा' चुनावी मंच से सीएम योगी अदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: May 19, 2024 1:59 pm IST

पालघर: POK Will be Part of India  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है, बावजूद इसके सियासी गलियारों में सरगर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बल्कि नेताओं के बयानबाजी के बाद से सियासी पारा और हाई होते जा रहा है। दूसरी ओर नेताओं के विवादित बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है। सियासी बयानबाजी के इस दौर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल महाराष्ट्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर मोदी सरकार फिर सत्ता में आई तो 6 महीने के भीतर पीओके भारत का हिस्सा होगा। बता दें कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई भाजपा नेता पहले भी पीओके को भारत का हिस्सा बातते हुए पाकिस्तान से छीन लाने की बात कह चुके हैं।

Read More: Kiara Advani Cannes Look: रेड कार्पेट पर कियारा के मरमेड लुक ने लुटी महफिल, पिंक-ब्लैक गाउन में लगी बला की खूबसूरत

POK Will be Part of India मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानि शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे। महाराष्ट्र प्रवास के दौरान उन्होंने मालेगांव, पालघर एवं मुंबई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऐसी बात कह दी है कि सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पालघर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ब्रिटिश अखबार ने लिखा है कि पाकिस्तान में पिछले तीन वर्ष के अंदर जितने बड़े व दुर्दांत आतंकी थे, वे एक-एक कर मारे गए। मारने वालों में भारत की एजेंसी का हाथ है। उन्होंने कहा कि जो हमारा दुश्मन है, हम उसकी पूजा तो नहीं करेंगे। कोई हमारे लोगों को मारेगा तो हम भी उसके साथ वही करेंगे, जिसका वो हकदार है।

Read More: Kiara Advani Cannes Look : Cannes छाई कियारा, ‘मरमेड’ लुक में गिराई हुस्न की बिजली 

योगी ने कहा कि अब तो पाकिस्तान के लिए गुलाम जम्मू-कश्मीर को बचाना भी मुश्किल हो रहा है। अगले छह माह में गुलाम जम्मू-कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा। कहा कि भारत में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा जिस हिंदवी स्वराज की स्थापना की गई थी, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वह अब बनकर रहेगा। कोई माई का लाल उसको अब रोक नहीं सकता।

Read More: Sahlimar Kurla Express Accident: रायपुर ट्रेन एक्सीडेंट: DRM ने दिए जांच के आदेश.. 2 की हालत गंभीर, घायलों के नाम आये सामने..

योगी ने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि यह कांग्रेस महात्मा गांधी वाली कांग्रेस नहीं है, जिसको सरदार पटेल और लोकमान्य तिलक ने नेतृत्व दिया था। यह कांग्रेस सोनिया कांग्रेस है, राहुल कांग्रेस है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष कह रहे थे कि वे सत्ता में आए तो राममंदिर का शुद्धीकरण करवाएंगे। उत्तर प्रदेश की जनता तुम्हें उस लायक ही नहीं छोड़ेगी कि तुम अयोध्या जी तक पहुंच पाओ।

Read More: Husband Locked Wife’s Private Part: नेपाली युवक ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर लगा दिया पीतल का ताला, कहा- सिर्फ मैं बना सकता हूं संबंध, हालात नाजुक

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers