PMModi In USA

PMModi In USA: नेशनल साइंस फाउंडेशन पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात

PMModi In USA: नेशनल साइंस फाउंडेशन पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात

Edited By :   Modified Date:  June 22, 2023 / 08:07 AM IST, Published Date : June 22, 2023/8:07 am IST

नई दिल्ली। PMModi In USA पीएम मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से मुलाकात की। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। जहां उनका स्वागत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने किया। जिसके बाद पीएम मोदी के लिए डिनर का मैन्यू भी सामने आया। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में पीएम मोदी शामिल हुए। डिनर में बाजरा और राष्ट्रपति बाइडन के पसंदीदा व्यंजन भी शामिल थे।

Read More: गैस पाइप लाइन में लगी आग, घर में हुआ ब्लास्ट, महिला और बच्ची समेत 5 लोग झुलसे… 

PMModi In USA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया। वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया।

Read More: PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने पीएम को दिए ये खास तोहफे 

अमेरिका की प्रथम महिला के साथ पीएम मोदी ने अमेरिका और भारत के छात्रों से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि स्कील इंडिया मिशन के तहत हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, ड्रोन और अन्य के क्षेत्र में अब तक 50 मीलियन लोगों को स्कील किया है। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी आपका स्वागत है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें