नई दिल्ली। PMModi In USA पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का आज तीसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी व्हाइट हाउस में पहुंचे। राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के तीसरे दिन राष्ट्रपति बाइडेन उनके लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर होस्ट कर रहे हैं।
PMModi In USA इस दौरान पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। डिनर करते हुए लोगों को बाइडन ने बिंद्रनाथ टैगोर की कविता ‘वेयर द माइंड से विदआउट फियर‘ के कुछ अंश सुनाए। उन्होंने कहा कि ये भारत-अमेरिका के संबधों का नया दौर है।
"Tonight we celebrate great bonds of friendship between India, US": Biden during official State Dinner at White House
Read @ANI Story | https://t.co/jobVfgymEy#PMModiUSVisit #PMModi #Biden #WhiteHouse #India #US #StateDinner pic.twitter.com/VfMH8dWL4c
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2023
पीएम मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जो दूसरी बार अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव्स के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिका में एक लंबा सफर तय किया है और उन्हें हमेशा अमेरिका के मेल्टिंग पॉट में सम्मानजनक स्थान मिला है। भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिका के समावेशी समाज और अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पीएम मोदी ने बाइडेन का शानदार डिनर के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा- खास सत्कार के लिए मैं दिल से आभारी हूं। मैंने देखा है कि मेहमान नवाजी से प्रभावित होकर कई बार लोग गाना भी गाने लगते हैं। काश! मुझमें भी गाने की कला होती तो मैं भी गाना सुनाता।
#WATCH | Indian Americans have come a long way in the US and have always found a respectful place in America's Melting Pot. Indian Americans have played a significant role in further strengthening the inclusive society and economy of the US: PM Modi during the official State… pic.twitter.com/5m92qoau7J
— ANI (@ANI) June 23, 2023
शराब छोड़े आठ वर्ष हो गए, जीवन काफी बदल गया:…
57 mins ago