PMLA Section 45 kya hota hai in Hindi

What is PMLA Section 45: आसान भाषा में समझे क्या होती है PMLA की धारा 45? सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्यों किया इसका जिक्र

What is PMLA Section 45 आसान भाषा में समझें क्या है पीएमएलए की धारा 45 जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने छेड़ दी नई बहस

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2024 / 09:16 AM IST
,
Published Date: February 19, 2024 9:15 am IST

What is PMLA Section 45: हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अगर हम ईडी को रोक दें और पीएमएलए की धारा 45 को खत्म कर दें, तो आधे राजनेता बीजेपी छोड़ देंगे। बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के लिए वे (ईडी) ही जिम्मेदार एजेंसी हैं। कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा। इसके बाद सवाल उठता है कि पीएमएलए की धारा 45 आखिर होती क्या है जिसका जिक्र सीएम केजरीवाल ने किया।

What is PMLA Section 45: पीएमएलए की धारा 45, जो मुकदमे के लंबित रहने तक जमानत की शर्तों से संबंधित है, आपराधिक कानून के सामान्य सिद्धांत को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देती है यानी किसी आरोपी को दोषी साबित होने तक निर्दोष माना जाता है। हालांकि, धारा 45 में प्रावधान है कि एक अदालत किसी आरोपी को जमानत दे सकती है यदि अदालत संतुष्ट है कि यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि आरोपी “ऐसे अपराध का दोषी नहीं है”; और कि आरोपी के “जमानत पर रहने के दौरान कोई अपराध करने की संभावना नहीं है” (आमतौर पर इसे “दोहरी शर्तें” कहा जाता है)।

What is PMLA Section 45: उपरोक्त के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि इनमें से पहली स्थिति आरोपी पर यह प्रदर्शित करने का बोझ उलट देती है कि वह “दोषी नहीं है”। इस प्रकार, अभियुक्त पर डाला गया यह बोझ निर्दोषता की धारणा के साथ सीधा टकराव है।

What is PMLA Section 45: आसान भाषा में कहा जाए तो पीएमएएल के अंदर आने वाले सभी अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होंगे, जिससे ईडी को कुछ शर्तों के अधीन बिना किसी वारंट के आरोपी को गिरफ्तार करने का अधिकार होगा।

ये भी पढ़ें- Kamal Nath Latest Update: “कांग्रेस ने कमल नाथ के साथ किया ऐसा सलूख, इसलिए बेहतर होगा कि हम बीजेपी में चलें जाएं” कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Meeting Today Agenda: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers