उपचुनाव में तमिलनाडु के बाहर से किसी अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जाए: पीएमके

उपचुनाव में तमिलनाडु के बाहर से किसी अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जाए: पीएमके

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 08:13 PM IST

चेन्नई, 30 जून (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने निर्वाचन आयोग से रविवार को आग्रह किया कि राज्य के विक्रवंडी विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए तमिलनाडु के बाहर से किसी आईएएस अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जाए।

पीएमके प्रमुख अंबुमणि रामदास ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) पर नियमों के घोर उल्लंघन और सत्तारूढ़ पार्टी के एक पदाधिकारी द्वारा पीएमके तथा ‘आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) के पदाधिकारियों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया।

उन्होंने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वर्तमान निर्वाचन अधिकारी एम. चंद्रशेखर (राज्य सरकार के अधिकारी) के स्थान पर किसी अन्य राज्य के आईएएस अधिकारी को नियुक्त किया जाए, ताकि ‘‘कम से कम कुछ हद तक’’ निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।

अंबुमणि ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा पांच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए और नियमों के उल्लंघन को लेकर द्रमुक से जुड़े लोगों के खिलाफ सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

पीएमके अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘हजारों’ द्रमुक कार्यकर्ता विक्रवंडी में डेरा डाले हुए हैं जिनमें मंत्री और 80 से अधिक विधायक शामिल हैं जो ‘हजारों कारों’ का उपयोग करके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं और यह नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ऐसी कारों को जब्त किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा करने के बजाय विल्लुपुरम जिला पुलिस और अधिकारी उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।

राज्यसभा सदस्य अंबुमणि ने आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक के एक पदाधिकारी और पीएमके के एक स्थानीय नेता पर द्रमुक के एक पदाधिकारी ने बेरहमी से हमला किया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

द्रमुक उम्मीदवार ए. शिवा उर्फ ​​ए शिवशनमुगम, पीएमके उम्मीदवार सी अंबुमणि और नाम तमिलर काची के के. अबिनया 29 उम्मीदवारों में से मुख्य दावेदार हैं।

मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और हालिया लोकसभा चुनाव में उसकी सहयोगी रही डीएमडीके ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है। पीएमके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल