प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर 284 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाकर 284 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 07:06 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 07:06 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

एकता नगर (गुजरात), 30 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में प्रतिष्ठित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अपने दौरे के दौरान बुधवार को 284 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के साथ-साथ पर्यटक आकर्षण स्थलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और वह राज्य में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।

अहमदाबाद से लगभग 200 किमी दूर एकता नगर पहुंचने के बाद, मोदी ने कई नयी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें एक उप-जिला अस्पताल, स्मार्ट बस स्टॉप, चार मेगावाट की सौर परियोजना और दो ‘आईसीयू-ऑन-व्हील’ शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने 22 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 50 बिस्तरों वाले उप-जिला अस्पताल का भी उद्घाटन किया। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अस्पताल में एक ट्रॉमा सेंटर, स्त्री रोग संबंधी ऑपरेशन थिएटर, ‘माइनर ऑपरेटिंग थिएटर’, सीटी स्कैन सुविधा, एक आईसीयू, प्रसूति कक्ष, फिजियोथेरेपी वार्ड, मेडिकल स्टोर और एक एम्बुलेंस की सुविधा है।

इस अवसर पर एकता नगर में पर्यटकों के लिए 10 स्मार्ट बस स्टॉप और 10 पिक-अप स्टैंड, कार चार्जिंग प्वाइंट और राज्य रिजर्व पुलिस बल के कर्मियों के लिए एक रनिंग ट्रैक का भी उद्घाटन किया गया।

प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 23.26 करोड़ रुपये की लागत से विकसित चार मेगावाट की सौर परियोजना का भी उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मोदी ने एकता नगर में 75 करोड़ रुपये की लागत वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखी, जिससे लगभग 4,000 घरों, सरकारी क्वार्टर और अन्य आतिथ्य प्रतिष्ठानों के सीवेज निस्तारण का प्रबंधन किया जा सकेगा।

इसके अलावा, अग्निशमन कर्मचारी आवासीय क्वार्टर और सरदार सरोवर बांध अनुभव केंद्र की आधारशिला भी रखी गई।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने एक बोनसाई उद्यान की आधारशिला रखी जिसका उद्देश्य सतत विकास और जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देना है।

भाषा

नोमान माधव

माधव