आंदोलन के बीच कल पीएम मोदी 9 करोड़ किसानों को देंगे सौगात, खाते में ट्रांसफर करेंगे 18,000 करोड़ रुपए

आंदोलन के बीच कल पीएम मोदी 9 करोड़ किसानों को देंगे सौगात, खाते में ट्रांसफर करेंगे 18,000 करोड़ रुपए

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 05:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर, 2020 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। एक बटन दबाकर, प्रधानमंत्री 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशिहस्तांतरित करेंगे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल कल जाएंगे खुड़मुड़ा, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई थी हत्या, दुर्ग पुलिस ने किया 10 हजार रुपए ईनाम का ऐलान

आयोजन के दौरान,प्रधानमंत्री छह अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे। किसान पीएम-किसान और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न अन्य कदमोंके बारे में अपने अनुभवोंको साझा करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Read More: मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को एक अन्य मामले में 15 साल कैद की सजा, चार मामलों में पहले ही काट रहे 21 साल की सजा

पीएम-किसान योजना
पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो कि 2,000 रुपयेकी प्रत्येक चार माह में तीन समान किस्तों में देय है। धन को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित किया जाता है।

Read More: विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

वहीं, दूसरी ओर नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछल 29 दिनों से पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 22 कोरोना मरीजों की मौत , 1232 नए संक्रमितों की पुष्टि