नई दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले बुधवार को कहा कि उन्हें शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के लिए ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) की घोषणा करनी चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री से यह आग्रह भी किया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा’ किया जाना चाहिए।
पढ़ें- ट्रक और बस में भीषण टक्कर.. 7 लोगों की मौत, 2 दर्जन घायल
लोकसभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, 26 जनवरी का दिन निकट है और आज आज पंजाब के फिरोजपुर आ रहे हैं। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरू और सुखदेव थापर के लिए भारत रत्न की घोषणा करिये। चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा मोहाली-चंडीगढ़’ करिये।’’
पढ़ें- सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर सख्ती.. अलग-अलग थाना इलाकों से 26 शराबी गिरफ्तार
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक पीजीआईएमईआर सैटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
पढ़ें- सोनू निगम उनकी पत्नी मधुरिमा और बेटा निवान कोरोना संक्रमित.. दुबई के घर में आइसोलेशन में हैं सभी
जयपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
41 mins ago